Nunwo Rajasthan News Portal

हर ख़बर, साँची ख़बर

Breaking

Post Top Ad 2

Your Ad Spot

गुरुवार, 7 सितंबर 2023

पवन पहाड़िया हुए बाल साहित्य अकादमी से पुरस्कृत

पवन पहाड़िया हुए बाल साहित्य अकादमी से पुरस्कृत

नागौरः @nunworajasthan news
डेह /  बाल साहित्यकार पवन पहाड़िया को जयपुर स्थित जवाहर कला केंद्र में आयोजित पंडित जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी के पुरस्कार वितरण समारोह में पवन पहाड़िया को उनकी कृति सुबह का भूला को 2023- 24 का श्री रामनाथ कमलाकर पुरस्कार प्रदान किया गया ।
पहाड़िया को पुरस्कार स्वरूप माला  शॉल पट्टिका मोमेंटो स्मृति चिन्ह व ग्यारहा हजार की राशी का चैक प्रदान किया गया ।
समारोह में प्रमुख शाशन सचिव साहित्य एवम कला विभाग डॉक्टर गायत्री राठौड़ , अध्यक्ष लघु उद्योग निगम राजीव अरोड़ा , बाल साहित्य अकादमी अध्यक्ष इकराम राजस्थानी एवम मुख्यमंत्री के निजी सचिव फारूक आफरीदी अथीति के रूप में उपस्तित थे ।
पहाड़िया को पुरस्कृत किये जाने पर  अकादमी उपाध्यक्ष  बुलाकी शर्मा सदस्य सत्यदेव संवितेंद्र , अब्दुल समद राही , भगवतीप्रसाद गौतम , भोपाल से आये पियूष बकेले सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
पहाड़िया को यह सम्मान मिलने पर डॉक्टर भैरुँलाल गर्ग , डॉक्टर भरत ओला ,  लक्ष्मण दान कविया , डॉक्टर गजादान चारण , डॉक्टर दिनेश फुलवारिया, गोपालचन्द तंवर , सत्यनारायण नेरिया विशाल मच्छी , भारतीय जीवन बीमा निगम वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अशोक पंचारिया ,पदमचंद प्रजापत ,   सुखदेवसिंह गाडण , महेन्द्र पहाड़िया ,प्रहलादसिंह झोरड़ा ,महावीर पहाड़िया , गोपालसिंह उदावत , दुर्गासिंह उदावत  , अमन पहाड़िया , नवीन पहाड़िया , सीताराम फौजी , फतुराम छाबा व कैलाश गौतम ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad 3

https://1.bp.blogspot.com/-LCni8nj6Pf0/YTK0cUKNSsI/AAAAAAAAA0U/wVPSwz7KZ7oI9WshKzLewokpker4jMqRQCLcBGAsYHQ/s0/IMG-20210903-WA0020.jpg