Nunwo Rajasthan News Portal

हर ख़बर, साँची ख़बर

Breaking

Post Top Ad 2

Your Ad Spot

मंगलवार, 5 सितंबर 2023

विवेकानंद विद्या मंदिर आसोप की छात्रा का ग्रामीण एवम् शहरी ओलंपिक प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर चयन।

विवेकानंद विद्या मंदिर आसोप की छात्रा का ग्रामीण एवम् शहरी ओलंपिक प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर चयन।
आसोप ः 
कहते हैं जहाँ चाह वहाँ राह।इस कहावत को चरितार्थ करने वाली आसोप कस्बे की विवेकानंद विद्या मंदिर की छात्रा प्रियंका देवड़ा सुपुत्री श्री गोविंद राम ने राज्य सरकार द्वारा आयोजित ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक प्रतियोगिता में 200 मीटर दौड़ में भाग लिया और प्रथम स्थान प्राप्त किया।प्रियंका देवड़ा के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए राज्य स्तर पर चयन किया गया।
विजेता बनने पर जो सम्मान एक विजेता का किया जाता है वह सम्मान स्वयं मुख्यमंत्री श्री अशोक  गहलोत ने अपने हाथों से प्रियंका देवड़ा का सम्मान किया। विवेकानंद विद्या मंदिर आसोप के द्वारा प्रियंका का माल्यार्पण व साफे द्वारा स्वागत किया गया।विद्यालय के सचिव महोदय श्रीमान हुकमसिंह कुंपावत के द्वारा छात्रा को 1100 रुपए पुरस्कार  स्वरूप प्रदान किए गए व छात्रा को कक्षा 12 कला वर्ग में विद्यालय शुल्क के रूप में 50 प्रतिशत रियायत दी गई। इस अवसर पर संस्था के निदेशक व उपनिदेशक महोदय उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय के गुरुजन व्यवस्थापक  श्री जीवनराम कड़ेल, प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र सिंह सिसोदिया, कोजाराम भाटी, जय प्रकाश तिगाया, ओमाराम शंखवाया, उगराराम गहलोत,राजवीर सिंह राठौड़ आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad 3

https://1.bp.blogspot.com/-LCni8nj6Pf0/YTK0cUKNSsI/AAAAAAAAA0U/wVPSwz7KZ7oI9WshKzLewokpker4jMqRQCLcBGAsYHQ/s0/IMG-20210903-WA0020.jpg