Nunwo Rajasthan News Portal

हर ख़बर, साँची ख़बर

Breaking

Post Top Ad 2

Your Ad Spot

गुरुवार, 26 अगस्त 2021

भँवरसिंह सामौर को मिलेगा साहित्य अकादेमी पुरस्कार।

भँवरसिंह सामौर को मिलेगा साहित्य अकादेमी पुरस्कार।
राजस्थानी के प्रसिद्ध साहित्यकार व लोहिया कालेज चूरू के पूर्व प्राचार्य भँवरसिंह सामौर को साहित्य अकादेमी नई दिल्ली का सर्वोच्च पुरस्कार मिलने की बुधवार को घोषणा हुई है। अकादेमी के सचिव  डॉ. के. श्रीनिवास ने जारी विज्ञप्ति में राजस्थानी का साहित्य पुरस्कार सामौर की पुस्तक ' संस्कृति री सनातन दीठ ' को घोषित किया हैं। 
अकादमी द्वारा घोषित इस पुरस्कार से चूरू जिले के साहित्यकारों में हर्ष छाया है वही पूरे राजस्थान के चारण समाज के लिए यह गौरव का क्षण है।

रतनगढ़ के साहित्यकार वैद्य श्री बालकृष्ण गोस्वामी, लिट्टूजी कल्पनाकांत, कुलदीपजी व्यास, अजीतसिंह चारण, भवानीसिंह राठौड़ 'भावुक',अशोकजी वर्मा, ओमजी सारस्वत आदि ने इस पर हर्ष प्रकट किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad 3

https://1.bp.blogspot.com/-LCni8nj6Pf0/YTK0cUKNSsI/AAAAAAAAA0U/wVPSwz7KZ7oI9WshKzLewokpker4jMqRQCLcBGAsYHQ/s0/IMG-20210903-WA0020.jpg