Nunwo Rajasthan News Portal

हर ख़बर, साँची ख़बर

Breaking

Post Top Ad 2

Your Ad Spot

शनिवार, 30 दिसंबर 2023

देवगिरि साहित्य एवं शोध संस्थान दौसा की ओर से किया गया 'धौली मीणा' का अभिनंदन

देवगिरि साहित्य एवं शोध संस्थान दौसा की ओर से किया गया 'धौली मीणा' का अभिनंदन 
दोसाः 30 दिसम्बर।अपनी संस्कृति एवं संस्कार को साथ लेकर सात समंदर पार तक अपने जिले,राज्य एवं देश का सम्मान बढ़ाने वाली बहन dholi meena "धौली मीना"एक ऐसा व्यक्तित्व हैं जो वर्तमान समय में युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं।
अतः देवगिरि साहित्य एवं शोध संस्थान द्वारा धौली मीणा  का सम्मान किया गया।
देवगिरि साहित्य एवम् शोध संस्थान की ओर से संस्थान के आदरणीय विद्वजनों की उपस्थिति में पुष्पहार एवम् शॉल ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। देवगिरि संस्थान की अध्यक्ष डॉ निर्मला शर्मा ने बताया कि धौली मीणा वर्तमान समय में संक्रमित होती संस्कृति के बीच सांस्कृतिक संयोजन और निज संस्कृति के सम्मान को बढ़ाती  सशक्त उदाहरण हैं। 
विदेश सेवा में कार्यरत पति के साथ दौसा जिले की धौली मीणा ने अपनी संस्कृति एवं संस्कारों को कभी धूमिल नहीं होने दिया। धौली मीणा के साथ पधारे आपके पति लोकेश कुमार मीणा एवं राजेश मीणा का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम में कवि रामबाबू राजस्थानी द्वारा स्वागत स्वरूप सुंदर कविता पढ़ी ,प्राचार्य बृजमोहन मीणा द्वारा ग्रामीण संस्कृति को दिखलाती रचना पढ़ी, कवि दिनेश तूफानी द्वारा मुक्तक द्वारा स्वागत किया गया, कवि रामेश्वर प्रसाद करुण, कवि नरेंद्र शर्मा, दीपक शर्मा, लेडीज क्लब निदेशक सुशील शर्मा, राजेंद्र जैमन, महेश जी, कमल जी, सुमन जैसवाल, भास्कर शर्मा आदि द्वारा भी अपने विचार रखे गए । कार्यक्रम का संचालन कवि रामबाबू राजस्थानी द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad 3

https://1.bp.blogspot.com/-LCni8nj6Pf0/YTK0cUKNSsI/AAAAAAAAA0U/wVPSwz7KZ7oI9WshKzLewokpker4jMqRQCLcBGAsYHQ/s0/IMG-20210903-WA0020.jpg