Nunwo Rajasthan News Portal

हर ख़बर, साँची ख़बर

Breaking

Post Top Ad 2

Your Ad Spot

रविवार, 4 जून 2023

स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान आसोप में होनहार छात्र/छात्राओं का किया सम्मान

स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान आसोप में होनहार छात्र/छात्राओं का किया सम्मान
जोधपुर: स्वामी विवेकानन्द शिक्षण संस्थान, आसोप (जोधपुर) द्वारा संचालित विवेकानंद विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज दिनांक 01-06-2023  को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कक्षा 12th विज्ञान वर्ग तथा कला वर्ग के होनहार विद्यार्थियों को साफा एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि विज्ञान वर्ग परिणाम में विद्यालय के छात्र हरीश टेलर पुत्र श्री संतोष कुमार जी ने 93.60% अंक प्राप्त किए, वहीं कला वर्ग में छात्रा भावना पुत्री श्री काशी विश्वनाथ जी ने 86.60% अंक प्राप्त कर के  विद्यालय परिवार तथा आसोप क्षेत्र का नाम रोशन किया।
कमलेश राठौड़ पुत्र श्री हुकम सिंह राठौड़ ने 12वीं विज्ञान वर्ग में 93.60% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
कार्यक्रम में  महापुरुष चंबल  बाबा ने होनहार विद्यार्थियों को विशेष आशीर्वाद दिया तथा उनका मार्गदर्शन किया। 
संस्था सचिव हुकम सिंह राठौड़ ने प्रतिभाओं को बधाई देते हुए कहा कि हमारा यही प्रयास रहता है कि विवेकानंद विद्यालय से अध्ययन करने वाला प्रत्येक विद्यार्थी राष्ट्र एवं समाज निर्माण में आगे आए ।
उन्होंने बताया कि विज्ञान संकाय में  90% से ऊपर 3 विधार्थी , 80% से ऊपर 5 विधार्थी, वहीं कला संकाय में 80% से ऊपर 13 विद्यार्थी रहे और कला व विज्ञान वर्ग में 22 बालिकाओं का गार्गी पुरस्कार के लिए चयन हुआ साथ ही  प्रधनाचार्य रविंद्र सिंह सिसोदिया ने सीनियर विद्यार्थियों का उदाहरण देते हुए विद्यार्थियों को दिन रात कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि संस्था आपके लिए कटिबद्ध है जब जब आपको संस्था से कोई मार्गदर्शन की अवश्यकता हो, विद्यालय परिवार हमेशा आपके लिए तत्पर रहेगा ।
सिसोदिया ने अभिभावकों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि विवेकानंद विद्यालय परिवार हमेशा आपके विश्वास पर खरा उतरा है और उतरता रहेगा। कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय के अध्यापक महिपाल सिंह राठौड़ ने किया।
कार्यक्रम में अतिथि के रुप  में राजा साहब श्रीमान् दिग्विजय जी राठौड़ सिंह, सरपंच प्रतिनिधि रामकिशोर जी  खदाव , शिव राम जी बांता, उपसरपंच कासम खान, रिटायर सूबेदार मोहन सिंह तंवर, शिवकरण जी बांता, मांगीलाल जी बांता, पूर्व सरपंच तारूराम जी मेंघवाल,गफूर खान, आदि ने शिरकत की साथ ही पधारे हुए मेंहमान राजा साहब श्रीमान् दिग्विजय सिंह जी, किशोर जी खदाव साहब आदि गणमान्यों ने विद्यालय, गुरुजनों और विद्यार्थियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। 
कार्यक्रम में विद्यालय के  व्यवस्थापक जीवण राम कड़ेल (हिंदी माध्यम) बसंत कुमार टेलर (अंग्रेजी माध्यम) अध्यापक राजवीर सिंह, काशी विश्वनाथ, कोजा राम, ओमा राम संखवाया, महिपाल सिंह, धर्मेन्द्र डांगी, रविंद्र सिंह, सुखदेव खोजा, ओमा राम, सुरेश राव
सुमन राठौड़ आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad 3

https://1.bp.blogspot.com/-LCni8nj6Pf0/YTK0cUKNSsI/AAAAAAAAA0U/wVPSwz7KZ7oI9WshKzLewokpker4jMqRQCLcBGAsYHQ/s0/IMG-20210903-WA0020.jpg