Nunwo Rajasthan News Portal

हर ख़बर, साँची ख़बर

Breaking

Post Top Ad 2

Your Ad Spot

बुधवार, 19 अप्रैल 2023

राजस्थानी भाषा संघर्ष समिति व राजस्थानी मोट्यार परिषद के सदस्यों ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी को ज्ञापन देकर रखी राजस्थानी भाषा की मान्यता की मांग

राजस्थानी भाषा संघर्ष समिति व राजस्थानी मोट्यार परिषद के सदस्यों ने  भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी को ज्ञापन देकर रखी  राजस्थानी भाषा की मान्यता की  मांग 
नागौर पधारे भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का आज राजस्थानी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने हेतु एक मांग पत्र सीपी जोशी , सी आर चौधरी व जगवीर जी छाबा को दिया । महावीर सिंह सांदू के नेतृत्व में दिया ज्ञापन । सीपी जोशी ने महावीर सिंह सांदू को पूरा विश्वास दिलाया यह मुद्दा जरूर केन्द्र में रखूंगा । प्रदेश उपाध्यक्ष महेश सिंह चारण ने बताया कि राजस्थानी भाषा के लिए पिछले 70 से अधिक वर्षों से अनेक संस्थाएं, भाषा प्रेमी,साहित्यकार संघर्षरत है 
अभी  तक भी राजस्थानी को अपना मान सम्मान नहीं मिला है। राजनीतिक उदासीनता या अन्य किसी भी कारण से इतने बड़े प्रदेश के भौगोलिक क्षेत्र में बोली जाने वाली इतनी समृद्ध भाषा को अपना महत्व ना मिलना समस्त राजस्थान वासियों का अपमान है अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि आप तत्काल प्रभाव से भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष होने के नाते माननीय श्री प्रधानमंत्री महोदय से मुलाकात कर राजस्थान की जन भावनाओं का सम्मान करवाएं,जैसा की विदित है पिछले लोकसभा चुनाव में भी राजस्थान की जनता ने 25 के 25 सांसद भाजपा को दिए हैं और लोगों की यही मनसा रही कि एक साथ 25 सांसदों का जीतना राजस्थानी के लिए सौभाग्य मान होगा पर बहुत दुखद बात रही कि अभी तक भी राजस्थानी भाषा को अपना निश्चित स्थान संविधान की आठवीं अनुसूची में नहीं मिला है। 
चूंकि कांग्रेस सरकार द्वारा 2003 को सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हो चुका था और केंद्र को भेजा भी जा चुका है  पर फिर 20 वर्षों बाद भी केंद्र सरकार की भाषा के प्रति बेरुखी समस्त राजस्थान वासियों का अपमान है ।अतः आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए,आमजन की भावना का आदर करते हुए आप श्रीमान जी से निवेदन है कि राजस्थानी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करवाने हेतु माननीय प्रधानमंत्री महोदय,गृह मंत्री अमित शाह जी से निवेदन करावे और राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करवाने की कृपा करें।
आज  ज्ञापन प्रस्तुत करने हेतु बड़ी संख्या में राजस्थानी मोट्यार परिषद प्रदेश महामंत्री प्रहलाद सिंह झौरडा  , पर्यावरण प्रेमी हिम्मता राम भांभू , भागीरथ दान चारण ,राकेश भाटी ,  महेन्द्र टांक, अभिषेक नेतृत्व में विद्यार्थी तथा भाषा प्रेमी इक्कठे हुए तथा समस्त राजस्थान के हित, रोजगार,संस्कृति की बात मांग पत्र के माध्यम से रखी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad 3

https://1.bp.blogspot.com/-LCni8nj6Pf0/YTK0cUKNSsI/AAAAAAAAA0U/wVPSwz7KZ7oI9WshKzLewokpker4jMqRQCLcBGAsYHQ/s0/IMG-20210903-WA0020.jpg