Nunwo Rajasthan News Portal

हर ख़बर, साँची ख़बर

Breaking

Post Top Ad 2

Your Ad Spot

रविवार, 30 अप्रैल 2023

आसोप के विवेकानंद स्कूल में प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित

आसोप के विवेकानंद स्कूल में प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित
जोधपुर:(नुंवोराजस्थान) भोपालगढ़ के निकटवर्ती ग्राम पंचायत आसोप के  विवेकानंद रॉयल चिल्ड्रन एकेडमी (अंग्रेजी माध्यम) विवेकानन्द विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय(हिंदी माध्यम) में आज प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ।
संस्थान के प्रबन्ध निदेशक हुकमसिंह राठौड़ ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन करके विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों व हाल ही में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य-अतिथि के राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री व सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री मानवेंद्रसिंह जसोल,
विशिष्ठ अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक श्री प्रेमचंद सांखला, आसोप थानाधिकारी देवाराम गोदारा, स्कूल शिक्षा परिवार निजी स्कूल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेन्द्र गौड़, जोधपुर जिलाध्यक्ष विक्रमसिंह ईन्दा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रामचन्द्र कुड़िया साथीन, सम्भागीय सचिव रामनिवास भनगावा, जिला प्रभारी प्रेमाराम डुडी, भोपालगढ़ प्रधान प्रतिनिधि राजेश जाखड़, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुमेरसिंह गजसिंहपुरा,
रामकिशोर खदाव,  पाबुराम सांखला, शिवराम बांता, कासम खां, एडवोकेट गोविंदसिंह नागौर, शिक्षा अधिकारी अशोक विश्नोई, हनुमानसिंह भाटी, कर्नल पृथ्वीसिंह, एसीबीईओ अल्फुराम टाक सहित सैंकड़ों की तादाद में गणमान्य नागरिक व अतिथियों ने शिरकत की।
           कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया।विद्यालय के निदेशक श्री राधाकृष्ण शर्मा,  प्रधानाचार्य रविंद्रसिंह, प्रधानाध्यापक क्लाइव डिसूजा, व्यवस्थापक जीवणराम कड़ेल ने विद्यार्थियों को संबोधित किया।
          कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय के अध्यापक
 महिपालसिंह राठौड़ ,उगराराम गहलोत, शालिका शर्मा तथा कमलेश राठौड़ ने किया। विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत नृत्य, राजस्थानी गीत व नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी।  जिसमें किसानों के जीवन के बारे में, बालश्रम पर, बेटी बचाओ, पेड़ बचाओ आदि पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर विद्यार्थियों ने दर्शकों को एक अच्छा संदेश दिया। विद्यार्थियो की प्रस्तुतियों को देखते हुए मुख्य अतिथि महोदय ने विद्यालय की भूरी-भूरी प्रशंसा की। शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियो को मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा पुरस्कृत किया गया। शिक्षण संस्थान द्वारा पूर्व होनहार विद्यार्थियों जिन्होंने बोर्ड में अच्छा परिणाम दिया उन्हें भी समानित किया गया।
पूरा कार्यक्रम एक थीम पर चला विद्यार्थियो की हर एक प्रस्तुति में अच्छा संदेश था।मुख्य अतिथि महोदय श्री मानवेंद्र सिंह जी जसोल  ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियो को शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने और नशे की प्रवृति से दूर रहने का संदेश दिया , वही विशिष्ठ अतिथि प्रेमचंद जी सांखला ने  बताया की विद्यार्थी जीवन में मोबाइल के ज्यादा प्रयोग से दूर रहना चाहिए ।
कार्यक्रम के अंत में संस्थान के सचिव श्रीमान हुकम सिंह राठौड़ ने आए हुए गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad 3

https://1.bp.blogspot.com/-LCni8nj6Pf0/YTK0cUKNSsI/AAAAAAAAA0U/wVPSwz7KZ7oI9WshKzLewokpker4jMqRQCLcBGAsYHQ/s0/IMG-20210903-WA0020.jpg