Nunwo Rajasthan News Portal

हर ख़बर, साँची ख़बर

Breaking

Post Top Ad 2

Your Ad Spot

बुधवार, 5 अप्रैल 2023

लब्ध प्रतिष्ठ कवि शिवचरण 'शिवा' को श्रद्धांजलि

लब्ध प्रतिष्ठ कवि शिवचरण शिवा को श्रद्धांजलि
●शिक्षक कवि शिवचरण सेन 'शिवा' की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या
●राजस्थान के साहित्यिकारों में भारी रोष,दोषियों को कड़ी सजा की मांग सहित प्रेषित की संवेदनाएं,दी विनम्र श्रद्धांजलि
● परिवार को राज्य सरकार से आर्थिक सहायता की मांग
कोटा दिनांक 5 अप्रैल 2023:  लब्ध प्रतिष्ठ कवि शिवचरण शिवा को आज डिविजनल लाइब्रेरी कोटा के डॉ.  एस. आर. रंगनाथन केन्द्रीय  सभागार में नगर के साहित्यकारों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर दुर्गादान सिंह गौड़, मुकुट मणिराज, जितेंद्र निर्मोही, अंबिकादत्त, किशन वर्मा, प्रो. के.बी. भारतीय,  रामकरण प्रभाती,  आर.सी.आदित्य, गोरस प्रचण्ड, प्रेम शास्त्री, रामेश्वर शर्मा, विष्णु हरिहर ,चौथमल  प्रजापत, सत्येंद्र वर्मा, विश्वामित्र दाधीच, रतन लाल वर्मा, निशा मुनि गौड , नारायण शर्मा, घासी लाल पंकज,  रविंद्र बिकावत, दिलीप सिंह हरप्रीत, रोहित दाधीच, मुरलीधर गौड , भूपेंद्र राठौर, नंदसिंह पवार,  चांदशेरी  महेंद्र नेह, रामनारायण हलधर, प्रमोद मेघवाल, किशन वर्मा, योगीराज योगी, आर.सी. आदित्य एवं डॉ शशि जैन उपस्थित थे । 
उक्त साहित्यकार कोटा महानगर की लगभग सभी प्रतिनिधि संस्थाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं । इस श्रद्धांजलि सभा का संयोजन संभागीय पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ दीपक श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं से प्राप्त शोक संदेशो को डॉ दीपक द्वारा पढकर सुनाया गया ।
शिक्षक कवि शिवचरण सेन 'शिवा' की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या
कल झालावाड़ जिले के हिन्दी व्याख्याता और राजस्थानी के कवि शिवचरण सेन 'शिवा' जब विधालय से अपने घर की तरफ जा रहे थे तो विधालय से तीन किलोमीटर दूर घात लगाकर छुपे हुए लगभग आधा दर्जन हमलावरों ने उन पर चाकू से हमला करके घायल कर दिया तथा जाते समय उनकी मोटरसायकल ले गये। पीछे से आ रहे उनके विधालय के साथी शिक्षकों ने उन्हे अस्पताल पहुंचाया,लेकिन रास्ते में उनका देहान्त हो गया। पुलिस जांच कर रही है।
राजस्थान के साहित्यिकारों में भारी रोष,दोषियों को कड़ी सजा की मांग सहित प्रेषित की संवेदनाएं,दी विनम्र श्रद्धांजलि
जेसै ही उनकी मौत का समाचार सोशल मिडिया के जरिए फैला,जिसने सुना वो स्तब्ध रह गया। आपस में फोन करके हालात का जायजा लिया जाने लगा,ख़बर की पुष्टि से सभी स्तब्ध हो गये। स्व. शिवचरण सेन 'शिवा' की पावन स्मृतियों को याद करके सभी व्याकुल हो गये तथा अपनी संवेदनाएं प्रेषित करने लगे।
पूरे राजस्थान से सभी साहित्यिकारों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है तथा अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की तथा शिवचरण सेन के परिवार को आर्थिक सहायता हेतु भी राज्य सरकार से मांग की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad 3

https://1.bp.blogspot.com/-LCni8nj6Pf0/YTK0cUKNSsI/AAAAAAAAA0U/wVPSwz7KZ7oI9WshKzLewokpker4jMqRQCLcBGAsYHQ/s0/IMG-20210903-WA0020.jpg