Nunwo Rajasthan News Portal

हर ख़बर, साँची ख़बर

Breaking

Post Top Ad 2

Your Ad Spot

गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023

बजट सत्र में मुख्यमंत्री जी राजस्थानी भाषा को राजभाषा बनाने की घोषणा करें:- निर्मल चौधरी


बजट सत्र में मुख्यमंत्री जी राजस्थानी भाषा को राजभाषा बनाने की घोषणा करें:- निर्मल चौधरी
राजस्थान युनिव्हर्सिटी के छात्र नेता ने रखी मांग
जैपरः 09 फरवरी।
राजस्थानी भाषा को प्रदेश की राजभाषा बनाने के लिए जयपुर विश्वविद्यालय के छात्र-संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर इसी बजट सत्र में राजभाषा बनाने की मांग की है। निर्मल चौधरी ने पत्र में लिखा कि जब विदेशों में हमारी मातृभाषा को मान्यता का दर्जा है तो हमारे प्रदेश में हमारी मातृभाषा के साथ ऐसा सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है। राजस्थानी भाषा को राजभाषा बनाने के लिए जब प्रदेश के वर्तमान 160 से अधिक विधायक एवं मंत्री महोदय जब माननीय मुख्यमंत्री जी को राजभाषा बनाने के लिए ज्ञापन लिख चुके हैं तो अब माननीय मुख्यमंत्री जी को बिना देरी किए तुरंत राजभाषा का दर्जा दिया जाना चाहिए, ताकि राजस्थानी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की राह और आसान होगी। निर्मल चौधरी ने बताया कि हमारी मातृभाषा राजस्थानी आन्दोलन की जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी मैं हमेशा राजस्थानी भाषा प्रेमियों के साथ हुं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad 3

https://1.bp.blogspot.com/-LCni8nj6Pf0/YTK0cUKNSsI/AAAAAAAAA0U/wVPSwz7KZ7oI9WshKzLewokpker4jMqRQCLcBGAsYHQ/s0/IMG-20210903-WA0020.jpg