Nunwo Rajasthan News Portal

हर ख़बर, साँची ख़बर

Breaking

Post Top Ad 2

Your Ad Spot

गुरुवार, 12 जनवरी 2023

दहेजविरोधी क्षत्रिय संघ द्वारा हुई 368 दहेजविरोधी शादियां

दहेजविरोधी क्षत्रिय संघ द्वारा हुई 368 दहेजविरोधी शादियां

जयपुरः 10 जनवरी।
●तीन दिवसीय बायोडाटा मिलान तथा सगाई व परिचय सम्मेलन संपन्न, सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब, अब तक 368 दहेज  मुक्त शादियां व 180 सगाईया हो चुकी 8000 बायोडाटा हुए प्राप्त। 
लोकेंद्र सिंह शेखावत 
जयपुर, दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ भारत के तत्वाधान में वैशाली नगर स्थित शिव मैरिज गार्डन में सुव्यवस्थित व सफलतापूर्वक भव्य आयोजन संपन्न हुआ। दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष गणपत सिंह राठौड़  भवादिया ने बताया कि 3 दिवसीय सम्मेलन में भारी संख्या में विवाह योग्य युवक-युवतियों ने मंच पर आकर परिचय  सम्मेलन में भाग लिया तथा युवा  व मातृशक्ति सहित जन सैलाब उमड़ पड़ा। भारी संख्या में बायोडाटा भी प्राप्त हुए। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राठौड़ ने बताया कि 5 बार जयपुर में दो बार मध्यप्रदेश में व एक बार हरियाणा सहितअन्य राज्यों के सफल आयोजन को देखते हुए समाज दिनों दिन जागृत हो रहा है तथा दहेज मुक्त, दिखावा रहित, अनावश्यक खर्चों से व कुरीतियों तथा कुप्रथाओं से निजात पाना चाहते हैं तथा स्त्री शिक्षा ,संस्कार व स्वरोजगार पर जोर दिया जा रहा है जिससे समाज में बदलाव देखने को मिल रहा है। संस्थापक महेंद्र सिंह जाखली ने बताया कि दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ के प्लेटफार्म पर एवं इस विचारधारा से प्रभावित होकर लगभग 8000 बायोडाटा प्राप्त हुए हैं जिसमें 368 दहेज मुक्त शादियां हुई है व 180 सगाईया अब तक हो चुकी है तथा भारी संख्या में टिका व जान सवारी छोड़ा जा रहा है। इस अवसर पर दहेज न लेने व दहेज  न देने वालों तथा सामाजिक संगठनों, संस्थाओं ,समाजसेवियों सामाजिक कार्यकर्ताओं , मीडिया कर्मियों, पत्रकारों , भामाशाहों, सहयोग कर्ताओ आदि को मोमेंटो स्मृति चिन्ह ,प्रशस्ति पत्र ,व वीर दुर्गादास राठौड़ के दुर्लभ  स्मृति सिक्के देकर सम्मानित किया गया।श्री दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ का  तीन दिवसीय 6 जनवरी2023 को नॉन ग्रेजुएट, 7 जनवरी को 30 साल से ऊपर तथा 8 जनवरी रविवार को सफल एवं भव्य समापन किया गया जो कि 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच के ग्रेजुएट बन्ना और बाईसा के लिए निर्धारित था तथ सम्मान समारोह रखा गया।
समारोह की शुरुआत करणी माता की जोत  व पंडित ओमेंद्र लोहिया द्वारा विधिवत रूप से गणेश वंदना व पूजा अर्चना के बाद समारोह को शुरू किया गया।
दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ के संस्थापक महेंद्र सिंह जाखली एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष गणपत सिंह राठौड़ भवादिया के अनुभवी नेतृत्व में तथा दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ की मातृशक्ति कार्यकर्ता एवं दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं सेवादार इस तीन दिवसीय सुव्यवस्थित भव्य सम्मेलन में उपस्थित होकर सेवाएं दे रहे थे।
सभी आए हुए बायोडाटा का मैच मिलान किया गया । सम्मेलन में पंडित, फोटोग्राफर व फोटो स्टेट की व्यवस्था थी। परिचय सम्मेलन के लिए राजपूती परंपरा अनुसार अलग होल था।
बहुत वेल एजुकेटेड पढ़ी लिखी बाईसा व पढ़े-लिखे बना आदि ने भी अपने परिचय में नशा मुक्त व् दहेज मुक्त विवाह करने की अपनी इच्छा व्यक्त की और अपने बारे में अपने परिवार के बारे में और अपनी शिक्षा और संस्कार के बारे में संपूर्ण परिचय मंच पर आकर दिया ।
5 सगाईयां हाथों-हाथ कंफर्म हुई !
और करीब-करीब 13 से 14 रिश्तो पर लगभग सहमति बनी !
समाज के कई गणमान्य 
अतिथि एवं गणमान्य  प्रतिष्ठित महानुभाव व्यक्तियों ने व राजपूत समाज के सभी संगठन एवं संस्थान के पदाधिकारीगण भारी संख्या में सम्मेलन में शिरकत की।
समन्वय ग्रुप के हैड विरेंद्र सिंह जी भाटी (छैल सा)
श्री क्षत्रिय युवक संघ से दीप सिंह जी बेंणिंयौ का बास (संघ प्रमुख लक्ष्मण सिंह  के पिता श्री), श्री राजपूत सभा  जयपुर से महामंत्री बलवीर सिंह  हाथोज व श्रीमती महेंद्र कुमारी , मेजर जनरल आशु सिंह राठौड़, श्री  राजपूत सभा जयपुर महानगर व ईनकी वार्ड इकाई जसवंतनगर अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह,मानसरोवर इकाई अध्यक्ष बहादुर सिंह  व  उनकी टीम, समाजसेवी आशु सिंह  सुरपुरा,दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ के प्रमुख संरक्षक देवेंद्र सिंह  शेखावत मऊ, शौर्य फाउंडेशन से महिपाल सिंह  करीरी व पूरी टीम, मदद फाउंडेशन से दिलीप सिंह  सफेड, राजेंद्र सिंह  भिराणा एवं उनकी टीम, शेर सिंह सिंगोद खातीपुरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष भवानी सिंह  राठौड़ व झोटवाड़ा अध्यक्ष मोहन सिंह बिदावत, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राजस्थान अध्यक्ष शक्ति सिंह राजावत व राजेश कुमार सिंह , रॉयल ग्रुप से रविंद्र सिंह चिंडालिया एवं उनकी टीम, महाराव शेखा व नाथाजी तथा वीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति समिति जयपुर, राजपूत सभा जयपुर महानगर तथा इनकी वार्ड इकाइयां मानसरोवर अध्यक्ष बहादुर सिंह, वार्ड इकाई जसवंत नगर अध्यक्ष वाई पी सिंह,वार्ड  41 से पार्षद गणेश सिंह नाथावत, वार्ड  37 से पार्षद सुमेर सिंह जोधा, वार्ड  61 से पार्षद एवं चेयरमैन राखी  राठौड़, ओम बन्ना  संस्थान जयदीप सिंह,समाजसेवी आशु सिंह सुरपुरा, समन्वय ग्रुप के वीरेंद्र सिंह भाटी ,एसएचओ झोटवाड़ा घनश्याम सिंह राठौड़, ,कर्नल अनिरुद्ध सिंह जोधा, समाजसेवी हुकम सिंह आंकड़ा वास, डॉक्टर संजय सिंह  एस एम एस,विनीता कंवर शेखावत जनाना अस्पताल, समाजसेवी कंचन कंवर , प्रथम महिला पायलट राजश्री राठौड़ ,समाजसेवी निर्मला कंवर जोग संजोग के संस्थापक मग सिंह राठौड़ ,एडिशनल एसपी  सुरेंद्र सिंह , , जयपाल सिंह बड़ागांव, अमर सिंह मायापुर
आदि समाज के वरिष्ठ एवं गणमान्य नागरिक पधारे एवं दहेज और नशा मुक्त समाज निर्माण करने का आह्वान किया तथा दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ की हौसला अफजाई की एव इस समारोह की भरपूर तारीफ की।
इस दौरान दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सेवादार मौजूद रहे जिन्होंने दिन रात एक कर के इस तीन दिवसीय भव्य आयोजन को सफल बनाया तथा टीम का जोश, उमंग ,समर्पण ,भावात्मक त्याग, कर्मठता पूर्वक कार्य था जिसमें बच्चों ने भी भरपुर 3 दिन सहभागिता निभाई।
संस्थापक महेंद्र सिंह  राठौड़ जाखली, राष्ट्रीय अध्यक्ष गणपत सिंह राठौड़, प्रधान संरक्षक देवेंद्र सिंह  शेखावत मऊ हाल विजयनगर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद सिंह जालसू,विक्रम सिंह छावसरी प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान,भंवर मंजीत सिंह अमरपुरा संगठन प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश प्रवक्ता, कंवरपाल सिंह  तंवर जिला अध्यक्ष भिवानी हरियाणा, अशोक सिंह  तंवर भिवानी हरियाणा, कमल नारायण सिंह बांसवाड़ा जिला अध्यक्ष, महावीर सिंह  मऊ , गोपाल सिंह  सिसोदिया अध्यक्ष जोधपुर जिला, देवी सिंह चौहान सचिव, सुरेंद्र सिंह तेना जोधपुर संभाग उपाध्यक्ष, गजेंद्र सिंह राठौड़ मेघसर अध्यक्ष युवा मोर्चा, रुपेश प्रताप सिंह राठौड़ उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, भवानी सिंह मंडूकारा, महावीर सिंह  मऊ, उमराव सिंह पावटा, मदन सिंह राजावत, शत्रुंजय कुमार सिंह मीडिया प्रभारी राजस्थान, मदन सिंह राठौड़ दौसा जिला अध्यक्ष,
पवन सिंह नरूका, सोहन सिंह बिणजारी, राजेंद्र सिंह  लिचाना, अंशुमान सिंह , बहादुर सिंह महरौली, भवानी सिंह अभावास,दौलत सिंह त्योद, सुरेंद्र सिंह ढढार, पृथ्वी सिंह राठौड़ मुंबई, सुरेंद्र सिंह मामडोदा, विजेंद्र सिंह जुलियासर तथा
मातृशक्ति पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मे
सुमन कंवर जाखली संस्थापिका,कमोद कंवर राठौड़ प्रदेश अध्यक्षा, सुनीता कंवर राठौड़ झुंझुनू अध्यक्ष उपाध्यक्षा राजस्थान, कमलेश कंवर राठौड़ उपाध्यक्ष, दीपा कंवर राठौड़ जिला अध्यक्षा जयपुर, कृष्णा कंवर महामंत्री,देविका कंवर संरक्षिका, रचना भाटी उपाध्यक्ष, नीता चौहान  उपाध्यक्ष,कंचन शेखावत महानगर उपाध्यक्ष, उषा बाबरा जिला कार्यकारिणी अध्यक्षा, रंभा कंवर शेखावत जिला अध्यक्ष सीकर, घनश्याम कंवर गुलाबपुरा अध्यक्ष तहसील हुरडा, ममता कंवर केकड़ी अध्यक्ष, मंजू कंवर शेखावत, संजू कंवर जाखली उपाध्यक्ष, साधना कवर , अनुराधा कवर कार्यकारी अध्यक्ष, कैलाश कंवर जिला अध्यक्ष सिरोही, रेखा कंवर संगठन मंत्री, गुलाब कंवर, प्रतिभा कंवर मीडिया प्रभारी, कृष्णा कवर प्रचार मंत्री, स्वाति नरूका प्रचार मंत्री,  पुष्पा कंवर कार्यकर्ता, उर्मिला कंवर राठौड़, जिलाध्यक्ष अलवर, प्रेम कंवर पूर्व सरपंच महरौली, संतोष कंवर भवादिया,मीना कंवर चौहान  सवाईमाधोपुर, सोनाली कंवर शेखावत अहमदाबाद, आदि सभी मातृशक्ति कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस समारोह में मौजूद रहे एवं समारोह को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया। इस अवसर पर चाय, पानी व फ्री मेडिकल चेक अप कैंप एक्यूरेट पैथ लैब कुलदीप सिंह द्वारा, कमलेश कंवर जाखली द्वारा कार्यकर्ताओं को  निशुल्क टी-शर्टे , रणजीत सिंह राठौड़ द्वारा गार्डन व्यवस्था , ऋषि राज सिंह माइक व एलईडी ,पंडित ओमेंद्र लोहिया द्वारा कुंडली मिलान व जयपाल सिंह शेखावत, अमरसिंह व भंवर सिंह मायापुर द्वारा बायोडाटा फॉर्म फिल्टर की व्यवस्था ,व भामाशाहों  द्वारा दी गई  स्वेच्छा से सहयोग राशि  सराहनीय रही। भारी संख्या में राजस्थान दूरदराज के तथा अन्य राज्यों के महानुभाव व मातृशक्ति, युवा वर्ग, प्रतिष्ठित समाज बंधु उपस्थित थे।,,,, गणपत सिंह राठौड़ राष्ट्रीय अध्यक्ष 9414406155
Source:rural news diary

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad 3

https://1.bp.blogspot.com/-LCni8nj6Pf0/YTK0cUKNSsI/AAAAAAAAA0U/wVPSwz7KZ7oI9WshKzLewokpker4jMqRQCLcBGAsYHQ/s0/IMG-20210903-WA0020.jpg