Nunwo Rajasthan News Portal

हर ख़बर, साँची ख़बर

Breaking

Post Top Ad 2

Your Ad Spot

शनिवार, 9 जुलाई 2022

राजकीय महाविद्यालय में राजस्थानी विषय शुरू होने से भाषा प्रेमियों में खुशी

राजकीय महाविद्यालय में राजस्थानी विषय  शुरू होने से भाषा प्रेमियों में खुशी 
प्राचार्य को भेंट किया राजस्थानी साहित्य

 सूरतगढ़ 09 जुलाई ( मनोज ) वर्षों की मांग के बाद गुरुशरण छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय में राजस्थानी साहित्य विषय शुरू होने पर समूचे उपखंड क्षेत्र के भाषा प्रेमियों में काफी उत्साह और खुशी का माहौल है । इसी क्रम में शिल्प व माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष डूंगरराम गेदर , राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष पार्षद परसराम भाटिया सहित भाषा प्रेमियों ने महाविद्यालय की प्राचार्य आशा सुनारीवाल को पुष्प भेंट कर बधाई दी व महाविद्यालय स्टाफ को मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया । इस मौके पर राजस्थानी व्याख्याता सत्यपाल चौहान , विविधा संस्था के अध्यक्ष योगेश स्वामी , भाषा  संघर्ष समिति के सुरेंद्र स्वामी , बलवंत सिंह , सुभाष सुथार , विजय स्वामी , राजस्थानी साहित्य के विद्यार्थियों सहित राजस्थानी साहित्यकार मनोज कुमार स्वामी ने प्राचार्य को महाविद्यालय के उपयोगार्थ तथा उनके निजी पुस्तकालय के लिए राजस्थानी साहित्य भेंट किया । इस मौके पर मनोज स्वामी ने कहा कि यदि भाषा जीवित रहती है तो पूरी संस्कृति जीवित रहती है और इसके लिए उन्होंने राजस्थान सरकार , तमाम सहयोगियों का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर राजकीय महाविद्यालय के डॉ जी एस बाजवा , नेतराम जालंधरा , सुनील पूनिया , शारीरिक शिक्षा अनुदेशक राजवीर सिंह , लिपिक राकेश शर्मा , मोहन लाल आदि उपस्थित रहे । डूंगरराम गेदर व परसराम भाटिया ने प्राचार्य को बताया कि इस वक्त सूरतगढ़ उपखंड क्षेत्र के 6 सरकारी  विद्यालयों में राजस्थानी साहित्य विषय पढ़ाया जा रहा है । राजकीय महाविद्यालय में विषय शुरू होने से विद्यार्थी अब आसानी से उच्च शिक्षा में राजस्थानी साहित्य का अध्ययन कर सकेंगे । प्राचार्य ने सभी भाषा प्रेमियों का आभार व्यक्त करते हुए राजकीय महाविद्यालय की चारदीवारी आदि की समस्याओं से भी अवगत करवाया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad 3

https://1.bp.blogspot.com/-LCni8nj6Pf0/YTK0cUKNSsI/AAAAAAAAA0U/wVPSwz7KZ7oI9WshKzLewokpker4jMqRQCLcBGAsYHQ/s0/IMG-20210903-WA0020.jpg