Nunwo Rajasthan News Portal

हर ख़बर, साँची ख़बर

Breaking

Post Top Ad 2

Your Ad Spot

शुक्रवार, 11 मार्च 2022

राजस्थानी फिल्मों का विनाश करने में लगी हुई राज्य सरकार-राजेंद्रसिंह शेखावत

राजस्थानी फिल्मों का विनाश करने में लगी हुई राज्य सरकार-राजेंद्रसिंह शेखावत
राजस्थानी फिल्मों को समय पर अनुदान राशि जारी नहीं होना सिनेमा और सरकार के लिए दुर्भाग्य की बात, सीएम को पत्र लिखा
चूरू/ मलसीसर/बिसाऊ, 11 मार्च। राजस्थान में राजस्थानी फिल्मों को समय पर अनुदान राशि जारी नहीं होना बड़े ही दुर्भाग्य की बात है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा करके बजट दे दिया, मंत्री है, मंत्रालय और अफसर हैं, सभी मोटी तनख्वा लेते हैं, प्री व्यू कमेटी है, फिर भी राजस्थानी भाषा की फिल्मों को समय पर अनुदान नहीं मिल रहा है। राजस्थानी सिनेमा और सरकार के लिए इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है। गांव ख्याली निवासी फिल्म निर्माता निर्देशक राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि चन्द्र फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी राजस्थानी भाषा की फिल्म बावळती को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से यू प्रमाण पत्र मिला हुआ है। इस फिल्म को 22 सितंबर 2021 को अभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ कला एवं संस्कृति विभाग सचिवालय जयपुर में जमा करवा दिया था। कला एवं संस्कृति मंत्री बी डी कल्ला ने नवंबर माह में उप समिति का गठन करके 11 दिसंबर 2021 तक फिल्मों का प्री व्यू देखने के निर्देश भी दिए थे। इतना सब होने के बाद भी आज तक अनुदान मिलना तो दूर, फिल्मों का प्री व्यू तक नहीं देखा गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कला एवं संस्कृति मंत्री बी डी कल्ला के सभी आदेश  व निर्देश कहां छू मंतर हो गए, किसी को कुछ पता नहीं है। दुखद बात तो यह भी है कि मुख्यमंत्री और मंत्री ने भी आदेश देकर फिल्मों की कोई सुध नहीं ली है। अगर मुख्यमंत्री और मंत्री इस ओर ध्यान देते तो फिल्मों को दिसंबर 2021 में ही अनुदान राशि जारी हो जाती, लेकिन मुख्यमंत्री और मंत्री के आदेशों को समय पर मूर्त रूप नहीं दिया गया। इस संबंध में कला एवं संस्कृति विभाग के अनुभागाधिकारी ने बताया कि समिति की बैठक नहीं हो रही है। ये ही बात उप समिति के मेंबर के सी मालू कह रहे हैं कि समिति की बैठक नहीं हो रही है।
https://youtu.be/weuG5-Y1MCI
 कुल मिलाकर राजस्थानी फिल्मों को अनुदान राशि जारी नहीं होने से फिल्म निर्माता बहुत परेशान हैं। साथ ही सरकार की घोषणाएं भी संदेह के घेरे में खड़ी हो गई हैं। निर्माता निर्देशक राजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि इस सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भी भला कहलवा दिया है। वो सरकार राजस्थानी फिल्मों को अनुदान देने के मामले में 70 प्रतिशत झूठी निकली थी, जिसका परिणाम सरकार की विदाई के रूप में सबके सामने आया। फिल्मों को अनुदान देने में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार तो आज तक 100 प्रतिशत झूठी साबित हुई है। शेखावत ने कहा कि अभी भी समय है, सरकार शीघ्र ही अनुदान की लाईन में खड़ी राजस्थानी फिल्मों को राशि जारी कर देवे। अन्यथा 100 प्रतिशत झूठी सरकार का ठप्पा हमेशा लगा रहेगा। राजस्थानी फिल्मों को अनुदान राशि जारी नहीं होने के मामले में दोषी कोई भी हो चाहे, बदनामी तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ही हो रही है। मुख्यमंत्री को इस तरह शीघ्र हो ध्यान देना चाहिए। अनुदान में रोड़ा अटकाने वाले राजस्थानी सिनेमा और सरकार के हितैषी कतई नहीं कहे जा सकते। इस संबंध में शेखावत ने आज एक बार फिर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शीघ्र ही अनुदान राशि जारी करवाने की मांग की है।

2 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत ही ग़लत है सरकार भावना

    जवाब देंहटाएं
  2. गहलोत सरकार को राजस्थानी फिल्म अनुदान देने के लिए सोचना चाहिए क्योंकि राजस्थानी हमारी मातृभाषा है जिस पर फिल्म बनती है जिससे हमारी भाषा और शैली बची रहे गहलोत सरकार आंखें बंद कर रखी है है इस पर पूर्णता ध्यान दें श्री राजेंद्र जी शेखावत जी हम आपके साथ हैं

    जवाब देंहटाएं

Post Top Ad 3

https://1.bp.blogspot.com/-LCni8nj6Pf0/YTK0cUKNSsI/AAAAAAAAA0U/wVPSwz7KZ7oI9WshKzLewokpker4jMqRQCLcBGAsYHQ/s0/IMG-20210903-WA0020.jpg