Nunwo Rajasthan News Portal

हर ख़बर, साँची ख़बर

Breaking

Post Top Ad 2

Your Ad Spot

बुधवार, 6 अक्तूबर 2021

केंद्रीय कला, संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल करेंगे आडावळ समारोह का आगाज।

केंद्रीय कला, संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल करेंगे आडावळ समारोह का आगाज।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समापन समारोह के अतिथि ।

उदयपुर, 6 अक्टुबर  प्रदेश की कला, संस्कृति, साहित्य सृजन के समारोह राजस्थान साहित्य महोत्सव आडावळ का आयोजन 16 अक्टूबर से 14 नवंबर 2021 तक उदयपुर में होगा। अमि संस्थान उपाध्यक्ष योगेश कुमावत ने बताया कि इसके अंतर्गत लोक कलाकारों , युवा साहित्यकारों को मंच दिया जाएगा। शिल्पकारो, दस्तकारांे, महिला उद्यमीयों को एक महीने की कार्यशाला में व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा, मंचीय प्रदर्शन के साथ इसका समापन होगा। इसे लेकर लोक कलाकारों के मन में उत्साह है।

राजस्थान की लोक संस्कृति का मंच है आडावळ
आडावळ निदेशक डॉ एस एस जोलावास ने बताया कि महोत्सव में राजस्थान में धातु प्रगलन की वैज्ञानिक विधि, जल संरक्षण की परंपरागत विधि एवं संचयन तकनीक, ऊजार्, सुरक्षा, एवं व्यवसाय आदि क्षेत्रों में देश के विकास में राजस्थान का योगदान पर विभिन्न परिचर्चा, संवाद आयोजित होंगे। आठ प्रहर तक 151 अंतरराष्ट्रीय कवि व कलाकार लोक संत कबीर, भक्तिमती मींरा के पद, वीर रस के गीत राजस्थानी कविता का निर्बाध ऑनलाइन प्रस्तुति देकर कीर्तिमान स्थापित करेंगे। आडावळ में विद्यालय, महाविद्यालय स्तर की प्रतियोगिता एवं ऑनलाइन स्पर्धा के आयोजन भी होंगे जिससे बच्चों में मायड़ भाषा राजस्थानी भाषा के प्रति समझ विकसित कर लुप्त हो रही कला, साहित्य एवं संस्कृति को संरक्षण मिलेगा।

ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों मोड पर किया जाएगा आयोजन
आयोजक संस्थान अध्यक्ष रोहित भटनागर ने बताया कि केंद्रीय कला एवं संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल आडावळ समारोह का आगाज करेंगे वहीं समापन समारोह के अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होंगेे। कार्यक्रम में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, राजस्थान फाउंडेशन चेयरमैन धीरज श्रीवास्तव, फस्ट इंडिया टीवी के सीएमडी जगदीश चंद्रा, केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के मंत्री, प.क्षे.सांस्कृतिक केंद्र निदेशक किरण सोनी गुप्ता, सुखाड़िया विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह, महाराज गज सिंह जोधपुर आदि विभिन्न सत्रों में अतिथि के रूप में दर्शकों, आमजन तथा कलाकारों से रूबरू होंगे। 

सबसे आगे राजस्थान थीम से जुड़ रही, देश-विदेश की प्रवासी संस्थाएं
समारोह निदेशक शिवराज सोनवाल ने बताया कि आडावळ के लिए राजस्थान साहित्य अकादमीं, उदयपुर, मो.सु.वि.वि., राजस्थान एसोसिएशन कीनिया, माय राजस्थान क्लब अमेरिका, जै जै राजस्थान लंदन एवं विदेशों के आठ प्रवासी राजस्थानी संस्थाओं ने भागीदारी की सहमति दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad 3

https://1.bp.blogspot.com/-LCni8nj6Pf0/YTK0cUKNSsI/AAAAAAAAA0U/wVPSwz7KZ7oI9WshKzLewokpker4jMqRQCLcBGAsYHQ/s0/IMG-20210903-WA0020.jpg