Nunwo Rajasthan News Portal

हर ख़बर, साँची ख़बर

Breaking

Post Top Ad 2

Your Ad Spot

रविवार, 4 जुलाई 2021

भंवरलाल मेघवाल ने दिया अपनी ईमानदारी का परिचय, सोने के आभूषणों से भरा सूटकेस पहुंचाया असली मालिक तक।



भंवरलाल मेघवाल ने दिया अपनी ईमानदारी का परिचय, सोने के आभूषणों से भरा सूटकेस पहुंचाया असली मालिक तक।
सोशल मीडिया और भिंयाड़ पुलिस कि सतकर्ता आई काम।

शिव से मूलाराम चौधरी की रिपोर्ट
भिंयाड़:04जून।

ईमानदारी आज भी बरकरार है। गुरुवार को बिस्सू कल्ला सरहद में स्टेट हाईवे 65 पर सोने के आभूषणों से भरा सूटकेस भंवरलाल मेघवाल निवासी मुंगेरिया को मिला। तो उन्होंने अपनी इमानदारी जग जाहिर करते हुए। 30 तोला सोने के आभूषणों से भरा सूटकेस संबंधित पुलिस चौकी भिंयाड़ पहुंचाया। और सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो बनाकर शेयर किया कि एक लाल कलर का सूटकेस मुझे मिला है। जो मैं पुलिस के हवाले कर रहा हूं। पुलिस सब इंस्पेक्टर बग्डू़राम बिश्नोई चौकी भिंयाड़ ने बताया की गुरूवार को बाबूदान पुत्र रामूदान बाहरठ निवासी भिंयाड़़ अपने रिश्तेदारों की शादी में निजी वाहन सेें बाड़मेर जा रहे थे। गाड़ी के ऊपर रखा सूटकेस हवा में उसल कर गिर गया। जो भंवरलाल  मेघवाल निवासी मुंगेरिया को मिलने के बाद  अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए। पुलिस चौकी भिंयाड़ को  सुपुर्द किया गया। सोने के आभूषणों को भिंयाड़ पुलिस द्वारा असली मालिक की तहकीकात कर बाबूदान बाहरठ को लौटाया गया। बाबूदान ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से हमें जानकारी मिली की भंवरलाल मेघवाल द्वारा एक लाल कलर का एक सूटकेस पुलिस चौकी भिंयाड़ में रखवाया गया है। 30 तोला सोने के आभूषण वापस मिलने के बाद बाबूदान ने भंवरलाल मेघवाल व भिंयाड़ पुलिस का शुक्रिया अदा किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad 3

https://1.bp.blogspot.com/-LCni8nj6Pf0/YTK0cUKNSsI/AAAAAAAAA0U/wVPSwz7KZ7oI9WshKzLewokpker4jMqRQCLcBGAsYHQ/s0/IMG-20210903-WA0020.jpg